Urine & Disease
शरीर में जब ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है तो शुगर का पेशाब में रिसाव हो जाता है. ऐसे में पेशाब (Urine) से पता लगाया जा सकता है कि शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया है.
इसे ग्लाइकोसुरिया कहते हैं यानि पेशाब में ग्लूकोज आना. जानिए पेशाब में कैसे दिखते हैं हाई शुगर के लक्षण.
शरीर में शुगर बढ़ने पर शरीर ऊर्जा के लिए फैट को तोड़ना शुरू करता है जिससे कीटोन्स बनते हैं. कीटोन्स के चलते पेशाब से मीठी फल जैसी गंध आने लगती है. यह गंध नेल पॉलिश रिमूवर की तरह भी लगती है.
अगर पेशाब में शुगर आ जाती है या प्रोटीन की मौजुदगी होती है तो पेशाब में झाग बनने लगता है. पेशाब में धुंधलापन भी दिख सकता है. यह किडनी डैमेज का भी संकेत हो सकता है. समय रहते जांच करवाना जरूरी है.
बार-बार पेशाब आता है तो यह हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है. शरीर में शुगर बढ़ती है तो किडनी का काम बढ़ जाता है. ऐसे में शुगर अपने साथ शरीर से पानी खींचकर पेशाब के रूप में बाहर निकलती है. इससे व्यक्ति को बार-बार पेशाब आने लगता है और जरूरत से ज्यादा आता है. इस स्थिति को पॉलीयूरिया भी कहते हैं.
किडनी की बीमारी का भी संकेत हो सकता है
पेशाब से जुड़ी दिक्कतें किडनी की बीमारी का भी संकेत देती हैं. क्रोनिक किडनी डिजीज में और किडनी फंक्शन के खराब होने पर या फिर जब किडनी में टॉक्सिंस आ जाते हैं तो इससे पेशाब में भी लक्षण नजर आने लगते हैं.
*पेशाब में झाग आने लगता है. यह प्रोटीन्यूरिया के कारण हो सकता है, यानी पेशाब में एक्स्ट्रा प्रोटीन हो गया है. किडनी प्रोटीन को खून में रखती है लेकिन जब किडनी का फिल्टर सिस्टम खराब होता है तो प्रोटीन पेशाब में लीक होने लगता है. इससे पेशाब में झाग दिख सकता है.
किडनी की दिक्कतों में पेशाब का रंग बदल जाता है. पेशाब में खून आने से पेशाब लाल, गुलाबी या गहरा भूरा नजर आता है.
पेशाब बार-बार आने लगता है. पेशाब करने के पैटर्न में बदलाव आता है. खासकर रात के समय व्यक्ति को पेशाब लगने लगता है.
कई बार व्यक्ति को बहुत कम पेशाब आता है या पेशाब आना ही बंद हो जाता है. किडनी खराब होती है तो सही मात्रा में पेशाब नहीं बना पाती है.
किडनी या मूत्र मार्ग में संक्रमण होने पर पेशाब से बदबू आने लगती है.
पेशाब करते हुए जलन होना या दर्द होना भी किडनी या मूत्र मार्ग के संक्रमण के चलते हो सकता है.
अगर आपको भी पेशाब में इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो यह डायबिटीज या किडनी डिजीज के चलते हो सकता है.
☯️
Comments
Post a Comment