Late Night Dinner
*रात्रीभोजन*
जैन धर्म में रात्रि भोजन निषेध है उस का वैज्ञानिक आधार भी है
जानिए और धर्म की पालना वह सेहत की रक्षा किजिए
रात्रि भोजन से शरीर का वजन बढ़ता है क्यो कि-रात में शरीर का मेटाबौलिज्म दिन की अपेक्षा धीमा व कमजोर रहता है, इसलिए रात मे खाया गया खाना ढंग से पचता नहीं है इस वजह से रात में अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न नहीं हो पाती और वजन बढ़ता है।
देर रात खाना खाने से ब्लड प्रेशर के साथ ही खून में शुगर का स्तर भी अधिक हो जाता है, जो सेहत को नुकसानदायक है।
देर रात खाना खाने से से सोने का चक्र में भी व्यवधान उत्पन्न होता है जिससे गहरी नींद आने में समस्या हो सकती है। साथ ही गैस्ट्रिक समस्या भी हो सकती है
-अगर पर्याप्त मात्रा में चैन की नींद नहीं ले पाते, तो इसका असर आपकी मानसिक सेहत पर भी पड़ता है। दिमाग को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता और स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है।
इसलिए रात में कुछ भी खाना-पीना छोड़ कर सेहत मंद रहे
☯️
Comments
Post a Comment