URINE Problem
*मूत्राशय में तकलीफ*
पेशाब रुक कर और तकलीफ के साथ हो तो बासी जल में सौंफ पीसकर मूत्राशय पर आधा इन्च मोटा लेप चढ़ायें
बताशे में सौंफ का अर्क या सौंफ तेल की 14-15 बूंदें डालकर रोगी व्यक्ति को खिलायें। मूत्र ठीक बिना तकलीफ होने लगेगा।
टब में भरे हल्के गर्म पानी में रोगी ठीक से होने लगेगा। व्यक्ति को कमर तक पानी में डुबोकर बैठाने से भी पेशाब खुलकर आता है
हरे धनिए की पत्तियों का रस 20 ग्राम में 100ग्राम शक्कर मिलाकर दें। यदि एक बार देने से कोई लाभ न हो तो दुबारा भी दें।
पलाश के फूल 10 ग्राम व कलमी शोरा 5 ग्राम पानी मिलाकर पीसकर पेडू पर लेप करने से सुख से मूत्र विसर्जन हो जाता है और गुर्दे की सूजन दूर होती है।
पके केले का सुबह नाश्ते के समय एक सप्ताह सेवन करने से पेशाब खुलकर आता है और मूत्राशय के विकार दूर हो जाते हैं।
☯️
Comments
Post a Comment