.DATUN

*दातून*

  शरीर के 90% रोगों की जड़ है मुँह की गंदगी से होते हैं
आज कल के पेस्ट रोग को कम करने में इतने सक्षम नहीं है जितने हमारे दातून है
नीम, बबूल, खैर जो सिर्फ लकड़ी नहीं औषधि है

 कौन सी दातून आपके लिए सबसे उपयोगी है!

नीम की दातून 

बदबू गायब
मसूड़े मजबूत
कीड़ा और पायरिया दूर
 सूजन और खून का इलाज
इम्युनिटी बढ़ाए

 गर्मी और बरसात के मौसम मे सर्वोत्तम!

बबूल की दातून

दाँतों में चमक
हिलते दाँत संभाले
ब्लीडिंग मसूड़ों में आराम
छालों से राहत

 हर मौसम में उपयोगी, सर्दीयो के मौसम में बेस्ट!

 खैर की दातून 

मसूड़े बनें चट्टान जैसे
खून तुरंत रुके
बदबू खत्म
टूथ प्रोटेक्शन नैचुरल

“दर्द दूर करने वाला

जामुन की दातून  डायबिटिक फ्रेंडली!
मीठा-कसैला स्वाद, ठंडी तासीर 

 शुगर वालों के लिए वरदान
 लार का संतुलन बनाए
ताजगी और शक्ति दे

आम की दातून 

 दाँतों में चमक
 मसूड़ों का खून रोके
 मुँह को सुगंधित रखे
आत्मविश्वास बढ़ाए

 करंज की दातून 

 बैक्टीरिया साफ
 पुरानी बीमारियाँ खत्म
 मसूड़ों के घाव में आराम

दातून करने के लिए

 ताज़ी, पतली टहनी लें
एक सिरा चबाकर ब्रश जैसा बनाएं
 हल्के हाथों से दाँत और मसूड़ों पर घिसें
 जीभ पर हल्का मसाज करें
गुनगुने पानी से कुल्ला करें
*सावधान*
सूखी या मोटी टहनी नहीं ले
 ज़्यादा रगड़ना नुकसानदेह
हर दिन नई दातून उपयोग करे

दातून सिर्फ  दांतों की सफाई नही करतां,  बल्कि शरीर को भी रोगमुक्त रखता है।
☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner