White Spots
*सफेद दाग* _ एक नुक्खा जो सरल और सहज रुप से सफ़ेद दाग को समाप्त करता है तुलसी के पोधे को जड़ सहित उखाड कर, 100 ग्राम, पानी से अच्छी तरह धोकर, पत्थर की साफ शिल पर बारीक पीस ले इसे 500 ग्राम काले तिल के तेल मे मिलाकर मन्द मन्द आग मे पकाये, जब तेल एक चोथाई रह जाये, ओर ठन्डा हो जाये, तब कपडछान करके काच के बर्तन में रख ले, दिन मे दागो पर तीन चार बार लगाये, अवश्य लाभ होगा, खटाई बादी से परहेज करे तो उत्तम लाभ होगा। ☯️
Comments
Post a Comment