Rules For Staying Healthy
*स्वस्थ रहने के नियम*
कुछ नियमों का पालन करके हम जिंदगी भर स्वस्थ रह सकते हैं भोजन व पानी के सेवन प्राकृतिक नियमानुसार करें
रिफाइन्ड नमक,रिफाइन्ड तेल,रिफाइन्ड शक्कर व रिफाइन्ड आटा यानी मैदा का सेवन न करें
विकारों को पनपने न दें काम,क्रोध, लोभ,मोह,इर्ष्या,
वेगो को न रोकें मल,मुत्र,प्यास,जंभाई, हंसी,अश्रु,वीर्य,अपानवायु, भूख,छींक,डकार,वमन,नींद,
एल्मुनियम बर्तन का उपयोग न करें
मोटे अनाज व छिलके वाली दालों का सेवन करे
पथ्य भोजन ही करें जहां तक हो सके जंक फूड न खाएं
भोजन को पचने दें भोजन करते समय पानी न पीयें एक या दो घुट भोजन के बाद जरूर पिये व एक घण्टे बाद पानी जरूर पिये
सुबह उठेते ही 2 से 3 गिलास गुनगुने पानी का सेवन कर शौच क्रिया को जाये
ठंडा पानी बर्फ के पानी का सेवन न करें
पानी हमेशा बैठ कर घुट घुट कर पिये
बार बार भोजन न करें आर्थत एक भोजन पूणतः पचने के बाद ही दूसरा भोजन करें
☯️
Comments
Post a Comment