Hibiscus

*गुड़हल*
      ‌गुड़हल अत्यंत उपयोगी औषधीय पुष्प है। यह न केवल सौंदर्य और बाल स्वास्थ्य हेतु बल्कि पित्तनाशक रक्त के दोष दूर करने वाला  हृदयशामक और स्त्रीरोग नाशक भी है।
 स्वाद  में कषाय, मधुर, होता है
 शीतल, चिकना पिच्छिल।
 पित्त व वात शामक, कफ को हल्के रूप में बढ़ाता है।
हृदय, रक्त, त्वचा, बाल, स्त्री प्रजनन तंत्र, मूत्र व मानसिक शांति करने के काम आता है
  रक्तविकार, दाग-धब्बे, फुंसी आदि में उपयोगी।
 रक्तदाब व मानसिक उत्तेजना को शांत करता है।
 अधिक रजःस्राव, अनियमित मासिकधर्म में लाभकारी।
बालों को काला, घना व झड़ने से रोकता है।
 अम्लपित्त, जलन, गर्मी में अत्यंत उपयोगी।
सौंदर्यवर्धक  त्वचा की चमक व कोमलता बढ़ाता है।
मधुमेह व मोटापा संतुलन करने वाला  शर्करा व वसा संतुलन हेतु उत्तम।
☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner