Heat & Irritation
*गर्मी के लक्षण*
हाथ की त्वचा झनझनाना।
हाथ-पाँव में जलन होना।
पेट में जलन।
पेशाब में जलन।
आँखों में जलन या लाली इन सभी गर्मी से जुड़ी समस्याओं में यह उपाय बेहद असरदार है।
ज़रूरी सामग्री
यह उपाय इतना आसान है कि केवल 2 चीज़ों की ज़रूरत है
ताँबे या पीतल की थाली
गाय के गोबर की राख
उपाय करने की विधि
ताँबे/पीतल की थाली में गाय की गोबर की राख लें।
उसमें थोड़ा पानी डालकर गीला करें।
अब यह लेप पेट पर, नाभि के पास लगाएं
नाभि (बेली बटन) हमारे शरीर का केंद्र बिंदु है।
नाभि पर किया गया उपचार पूरे शरीर पर असर करता है।
राख गर्मी को सोख लेती है, जिससे 2 मिनट में ठंडक महसूस होती है।आप देखेंगे कि यह लेप पेट पर चिपक जाएगा इसका मतलब गर्मी शरीर से बाहर खींची जा रही है
पूरा शरीर ठंडा लगेगा
पेशाब की जलन बंद होगी।
हाथ-पाँव की जलन कम होगी।
आँखों की गर्मी निकल जाएगी।
गर्मी की समस्या धीरे-धीरे खत्म होगा
यह उपाय बेहद सरल है और सदियों से अजमाया हुआ है।
जिन लोगों ने दवाइयाँ खाकर थकान महसूस की है, वे इसे ज़रूर आज़माएँ।
☯️
Comments
Post a Comment