Dysentery
*पेचिश*
राल २० ग्राम लेकर पीस कर पाउडर बना लें इसकी ५ पुड़िया बना लें। प्रतिदिन एक पुड़िया सौ ग्राम दही में चीनी मिलाकर रोगी को सेवन कराएँ। तीन दिन में पेचिश भाग जाए काली हरड़ को घी मे डालकर तवे पर भून कर बारीक पीस लें इसके बराबर मिश्री मिलाकर सुरक्षित रक्खें। आवश्यकता पड़ने पर प्रातः ६ ग्राम की मात्रा पानी के साथ ले कुछ ही दिन में स्वास्थ्य लाभ हो जाएगा। खाने को चावल और दही ले
काकड़ासींगी १० ग्राम को कूट-पीसकर लें।
१ से २ ग्राम तक की मात्रा ४-४ घण्टे के अन्तर से दही में मिलाकर ले एक ही दिन में लाभ हो जाता है। पेचिश के लिए रामबाण दवा है।
छोटी पीपल १० ग्राम बारीक पीसकर लें। प्रातः-सायं एक-एक ग्राम की मात्रा थोड़े गर्म दूध के साथ ले कब्ज के कारण होनेवाली पेचिश के लिए अचूक एवं सफल दवा है। दो खुराक में ही पूर्ण लाभ हो जाता है।
☯️
Comments
Post a Comment