Diabetes
*मधुमेह -*
रात्रि का भोजन जल्दी करें। 8:00 बजे के बाद कुछ न खाएं।
पानी अधिक पिए, कुछ देर पैदल चले, व्यायाम करें।
*औषधि-*
कलौंजी तेल
त्रिफला चूर्ण
तुलसी तेल
कलौंजी तेल प्रयोग कैसे करें
एक कप चाय बगैर दूध की एक। चाय वाला चम्मच कलौंजी का तेल। थोड़ी सी धागे वाली मिश्री डालकर सुबह खाली पेट और रात्रि को सोते समय लें
2/5 ml शुगर संजीवनी 25 ml साफ पानी में मिलाकर, दोपहर एवं शाम को भोजन से आधा घंटा पहले सेवन करें।
सुबह एक चम्मच त्रिफला पाउडर नाश्ते के बाद सादा पानी से और शाम एक चम्मच सोते समय गुनगुने पानी से लें।
तुलसी का तेल सुबह- शाम नाभि में डालें।
कब्ज होने पर अरंडी तेल का प्रयोग करें।
यदि एलोपैथिक दवा भी लेते हैं तो इसके बाद ले
अपनी शुगर चेक करते रहे, एक 8-10 दिन दोनों दवा साथ चलेंगी उसके बाद धीरे-धीरे एलोपैथिक दवा छूट जाएगी। ☯️
Comments
Post a Comment