Changeri
*चांगेरी /तिनपतिया*
हमारे गमले में लगा यह पौधा है तो बहुत ही साधारण औरअद्भुत गुणों की खान है
अपने आसपास सभी ने इस प्यारे से फूलों वाले पौधे को अवश्य ही देख होगा इस खट्टी जड़ी-बूटी के गुणों के बारे में जानिए
यह पौधा विटामिन सी , और पोटैशियम के गुणों से भरपूर है ।
इसके पत्तों को चबाकर खाने से मसूड़ों में दर्द , पस आना तथा दाँत दर्द की समस्या दूर होती है ।
यह पाचक है । भूख बढ़ाती है और कब्ज से छुटकारा दिलाती है ।
बवासीर में इस के इस्तेमाल से बहुत आराम मिलता है ।
शरीर मे किसी भी तरह के दर्द में इस की सब्जी बना कर खानै से बहुत जल्द आराम आता हैं
सुबह खाली पेट 8से 10 पत्ते चबाकर खाने से माइग्रेन के दर्द में आराम मिलता है
पीलिया रोग को यह बूटी ठीक करती है ।
शुगर के मरीजों के लिए यह बूटी बहुत फायदेमंद होती है ।
लीवर के लिए लाभकारी है यूरिन इन्फेक्शन सही होता है
त्वचा रोगों में लाभ मिलता है
बीपी नियंत्रित करती है इसके पत्ते के सेवन से मुख से आने वाले दुर्गंध ठीक होती है ।
पेट दर्द , गैस , जलन एवम पाचन से सम्बंधित विकारों को दूर करता है ।
इसकी चटनी खाना अल्सर में फायदेमंद है शरीर में किसी तरह का घाव , दर्द , जलन , सूजन ठीक करता है
☯️
Comments
Post a Comment