ONION
*प्याज*- प्याज केवल एक सब्जी ही नहीं अपितु बहुत कुछ है। प्याज काट कर रखने से यह वातावरण में मौजूद बैक्टीरिया सोख लेता है.!
प्याज गर्म राख में भुनकर उसका रस निचोड़कर कान में डाले। दर्द में तुरंत लाभ होगा
कच्चे प्याज का रस पिलाने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हें।
शरीर का कोई भाग बारूद से जल जाये तो उस स्थान पर प्याज का रस लगाने से लाभ होता है
सर्दी, कफ या खराश से पीडित हैं तो आप ताजे प्याज का रस में गुड़ या शहद मिलाकर पीजिये। तुरंत आराम मिलेगा
नाक से खून बह रहा हो तो कच्चा प्याज काट कर सूघ लीजिये। आराम मिलेगा
पाइल्स की समस्या में सफेद प्याज खाना शुरु कर दें।
कच्चा प्याज हाई ब्लड प्रेशर को नार्मल करता है और बंद खून की धमनियों को खोलता है जिससे दिल की कोई बीमारी नहीं होती।
कच्चे प्याज में मिथाइल सल्फाइड और अमीनो एसिड होता है जो कि खराब कोलेस्ट्रॉल को घटा कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढाता है।
प्याज में सल्फर तत्व अधिक होते हैं। सल्फर शरीर को पेट, कोलोन, ब्रेस्ट, फेफडे और प्रोस्टेट कैंसर से बचाता है।
गिरते हुए बालों के स्थान पर प्याज का रस रगडने से बाल गिरना बंद हो जाएंगे। व लेप लगाने पर काले बाल उगने शुरू हो जाते हैं।
☯️
Comments
Post a Comment