Mouth Ulcers
*मुंह के छाले*
मुंह में छाले होने पर
विटामिन-बी व सी से युक्त आहार ले पालक, अंकुरित अनाज, अमरुद, संतरा, आवंला, बंद गोभी आदि।
हरे धनिया का रस मुंह के छालो पर लगाने और सूखे धनिये को पानी में उबालकर उस पानी को छान कर व ठंडा कर उससे गरारे करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते है
शहद को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते है।
रात को सोते समय मुँह में देशी घी लगाकर सोने से मुह के छाले ठीक हो जाते हैं
हल्दी को पानी में उबालकर ठंडा होने पर दिन में दो बार गरारे करें .
गरम पानी में नमक डाल कर घोल बना ले फिर उस घोल से मुह धोये मुह के छाले ठीक हो जायेंगे।
मुँह में छाले विटामिन-सी की कमी के वजह से भी हो सकते हैं। ऑरेंज जूस, लेमन जूस पीना चाहिए।
हायड्रोजन पैरोऑक्साइड और पानी बराबर मात्रा में और मुह के छाले पर लगायें। ध्यान रखे हायड्रोजन पैरों ऑक्साइड मुंह में न चला जाये। इससे लगाने से मुह के छाले हो जाते हैं।
दही के साथ पक्का हुआ केला खाने से मुँह का छाला समाप्त हो जाता है
मुँह में छाले पेट ख़राब होने की वजह (कब्ज़) से भी होता है। इस कारण छाले होने पर कब्ज़ का इलाज करें।
चमेली की पत्तियां चबाने से मुंह के छाले दूर होते है।
अमरुद की पत्तियों को उबाल कर कुल्ला करने से गला-जीभ साफ़ होता है और मुंह के छाले ठीक होते हैं।
हल्दी को पानी में डालकर कुछ देर रख दे। इस पानी को छान कर उससे कुल्ले करने से मुंह के छाले नष्ट होते है.
गोंद की डली को पूरे दिन चूसते रहने से भी छाले ठीक होते है। । ☯️
Comments
Post a Comment