CUMIN
*जीरा* जीरा जो हम रसोई में तड़का लगाने के चाट मसाले आदि में काम लेते हैं यह सिर्फ रसोई में ही काम नहीं आता बल्कि औषधि का भी काम करता है जानिए जीरा शीतल ठंडा भोजन के प्रति रुचि बढ़ाने वाला, रस में चरपरा और मधुर होता है। पाचन शक्ति को अच्छा करता है। इसके प्रयोग किए जाने से यह पेट के कीड़े, विषशामक, आंखों के लिए लाभकारी तथा आध्यमान पेट फूलना को दूर करता है।
जीरा जो रसोई में प्रयोग करते है दाल आदि को तड़का लगाने में। वहीं वाला जीरा की यहां बात हो रही है। इसे भून कर चाट मसाला आदि बनाया जाता है इसे रात को पानी में भिगो कर सुबह खाली पेट खाने से स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है ☯️
Comments
Post a Comment