Pain Reliever
*दर्द से छुटकारा*
दर्द से पाएं छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय
पेट दर्द के लिए रामबाण इलाज है। हींग यह न केवल पेट दर्द, बल्कि गैस, अपच और पेट फूलने की समस्या में भी कारगर है। हींग का घोल पेट पर लगाने से आराम मिलती है।
गर्म प्रकृति के कारण सर्दी से जुड़े दर्द में फायदेमंद है। अदरक खांसी, जुकाम से होने वाले दर्द, सांस की तकलीफ, जोड़ों का दर्द, ऐंठन और सूजन में यह लाभकारी है।
एलोवेरा का गूदा हल्दी के साथ हल्का गर्म करके लगाने से जोड़ों के दर्द, सूजन, चोट और त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलती है।
सरसों का तेल शारीरिक दर्द, घुटनों के दर्द और सर्दी जनित दर्द में बेहद फायदेमंद है। इसकी मालिश करने से दर्द कम होता है और शरीर में गर्माहट आती है।
दांत और मसूड़ों के दर्द में लौंग अत्यधिक प्रभावी होती है। दर्द वाली जगह पर लौंग का पाउडर लगाना या लौंग के तेल में भीगी रूई रखने से तुरंत आराम मिलता है।
☯️
Comments
Post a Comment