Long Pepper

*पिपल*




*छोटी सी पिप्पल बहुत गुणकारी है,पेट  स्किन, सांस की दिक्कतों के लिए रामबाण  है पिप्पल
 यह केवल ही मसाला नहीं है, बल्कि शरीर के हरेक अंग का ख्याल रखने वाला खजाना है, 

 पिपली अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सांस की समस्या से पिडित लोगों पर जबरदस्त असर करता है. ये कफ और बलगम निकालने में मदद करता है. चूंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, इसलिए दर्द निवारक के तौर पर काम करता है, जोड़ों के दर्द और सूजन कम करने में मददगार साबित होता है।

 पिप्पल में पाइपरलोंगुमाइन नाम का एक केमिकल कंपाउंड है जो कैंसर की कोशिकाओं को मारने में मदद करता है. यह अलग-अलग तरह के ट्यूमर की कोशिकाओं को भी खत्म करता है, जिसमें से एक ब्रेन ट्यूमर भी है. अध्ययन में बताया गया कि पिप्पल ब्रेन कैंसर के सबसे खतरनाक रूप ग्लाओब्लासटोमा में भी असरदार है।* 

*पिप्पल मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करती है और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण सूजन कम करने का भी काम करती है सहायक

 इसे स्किन प्रोब्लम्स को कम करने में के लिए भी फायदेमंद बताया गया है इस में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो त्वचा संबंधी तकलीफों को कम करने में मदद करते है,  ये खून साफ कर कील मुहांसों, खुजली जैसी दिक्कतों को दूर  करती है  

इसे इम्यूनिटी बूस्टर भी कहा जाता है।*

पिप्पल से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, वजन भी घटता है.पाचन तंत्र से लेकर श्वसन तंत्र तक को कंट्रोल में रखती है.

 किडनी की सेहत का ख्याल रखती है,और यूरिन प्रोब्लम्स को भी दूर करने मे सहायक है.
 आधा या एक चौथाई चम्मच शहद या गर्म पानी के साथ लें तो गजब का फायदा होता है और अगर खांसी-जुकाम है,और चूर्ण फांकने में दिक्कत है, तो पिपरामूल को उबालकर पीने से भी फायदा मिल सकता है

 इसकी तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्भवती महिलाएं सेवन नहीं करें  लंबे समय तक इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी जाती है।


☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner