Kalonji Seeds & Fenurgreek
*कलौंजी और दाना मेथी*
कलौंजी और मेथी दाने का पानी सेंकड़ों बीमारियों में काम करता है।
कलौंजी 100 ग्राम और मेथी दाना 100 ग्राम दोनों को मिक्स करके रख
लिजिए
3 चम्मच (कलौंजी और मेथी दाना दोनों मिला हुआ) मिट्टी के बर्तन में 5 ग्लास पानी डालकर रात में भीगो दीजिए सुबह उसे मंदी आंच पर गर्म किजिए पानी जब 4 ग्लास रह जाए तो इसमें 2 निम्बू निचोड़ दीजीए,धनिया 5-7 पत्ते पुदीना 5-7 पत्ते सौंठ का चूर्ण 2 ग्राम, 3- 4 इंच खीरा छोटा- छोटा काटकर इसमें डाल दीजिए ।
1/1.5 ग्लास दिन में तीन बार सुबह दोपहर शाम को भोजन के आधा घंटा पहले पीजिए।
इससे pcod,egispermia, bp, क्लोस्ट्रोल, सूजन,uterous fibroid etc ये 100 बीमारियों के इलाज में असरदार है
☯️
Comments
Post a Comment