Jasmine Flower
*चमेली का फूल*
चमेली एक सुगंधित फूल है, जोअपने औषधीय गुणों के कारण बहुत मान्य है
चमेली के फूल, पत्तियाँ और तेल (Jasmine oil) सभी औषधीय रूप में उपयोगी होते हैं।
ये हल्का, चिकना होता है
त्वचा रोगों में लाभकारी होता है
चमेली के फूल रक्तशुद्धिकारी गुण होते हैं।
इसका लेप त्वचा की खुजली, फोड़े-फुंसी, एलर्जी व दाद जैसे रोगों दूर होते है।
चमेली की सुगंध मानसिक तनाव, चिंता, अवसाद को कम करती है।
चमेली के तेल को अरोमा थेरेपी में उपयोग किया जाता है।
चमेली के फूल का इत्र या तैल सिरदर्द व नींद न आने की समस्या में शांति देता है सर दर्द दूर कर नींद आने में सहायक होता है
फूलों का प्रयोग मासिक धर्म विकारों में किया जाता है।
पत्तियों का काढा पीने से गर्भाशय को बल मिलता है।
चमेली के फूल का काढ़ा या पत्तियों का सेवन, बुखार दूर होता है।
इसकी पत्तियों का अर्क, नेत्रों के लिए शीतल व लाभकारी होता है,
इसकी पत्तियाँ चबाने से, मुख की दुर्गंध, दाँतों की सड़न व मसूड़ों की सूजन में लाभ होता है।
चमेली के फूल को, पुरुष बलवर्धक माना गया है। इसका सुगंध व तेल दोनों ही कामोत्तेजना बढ़ाते हैं।
तेल त्वचा, तनाव व अरोमा थेरेपी हेतु काम में आता है
चाय (Jasmine tea) पाचन सुधारने, वजन घटाने व मूड सुधारने में सहायक।
ज्यादा उपयोग से पित्त प्रकृति वालों में जलन या सिरदर्द हो सकता है।
गर्भवती स्त्रियों को डाक्टर की सलाह पर ही सेवन करना चाहिए।
☯️
Comments
Post a Comment