COUGH

*खाँसी*




    सर्दी, खांसी, सिरदर्द, जुकाम जैसी कुछ बीमारियां होती हैं जो किसी को भी किसी भी समय हो सकती है।

 खांसी होने पर आराम से कोई  भी काम नहीं कर सकते हैं। खांसी बदलता मौसम, ठंडा-गर्म खाना पीना या फिर धूल या किसी अन्य चीज से एलर्जी के कारण सकती है

खांसी से बचने के कुछ आसान से नुस्खे

अदरक/ सौंठ को पीस कर पानी में  उबालें। जब एक चौथाई रह जाए तो इसका सेवन गुनगुना होने पर दिन में तीन चार बार करें। तुरंत फायदा होगा।

गुनगुने पानी से गरारे करने से गले को भी आराम मिलता है और खांसी भी कम होती है।

  5 तुलसी पत्ते,
 5 काली मिर्च
, 5 मनुक्का,
 6 ग्राम गेहूँ के आटे का चोकर
 , 6 ग्राम मुलहठी, 
3 ग्राम बनफशा के फूल

 लेकर 200 ग्राम पानी में उबालें। आधा पानी  रहने पर ठंडा कर छान लें। फिर गर्म करके बताशे डालकर रात सोते समय गरम-गरम पी  कर ओढ़कर सो जाएं जाएँ तथा  हवा से बचें। कैसी भी खुश्क खाँसी हो, ठीक हो जाएगी।

काली मिर्च, हरड़े का चूर्ण, तथा पिप्पली का काढ़ा बना कर दिन में दो बार लेने से खाँसी जल्दी दूर होती है।

1 चम्मच शहद में पिसी हुई कालीमिर्च मिलाकर पीने से भी खांसी जल्दी ही दूर हो जाती है|

 एक चम्मच अजवाइन एवं हल्दी मिलाकर गरम कर ले,फिर उसे ठंडा होने के बाद शहद मिलाकर पीने से खांसी जल्दी ही दूर हो जाती है।

खांसी होने पर सेंधा नमक की डली को लाल होने तक गर्म  कीजिए  तुरंत आधा कप पानी में डालकर निकाल लीजिए।  और इस नमकीन पानी को पी लीजिए। ऐसा पानी 2-3 दिन सोते वक्त पीने पर खांसी समाप्त हो जाती है।

  भुने हुए चने को कालीमिर्च के साथ खाने से खांसी बहुत जल्दी गायब हो जाती है।

  तुलसी, कालीमिर्च और अदरक की चाय पीने से भी खांसी शीघ्र ही समाप्त होती है।

  पानी में नमक, हल्दी, लौंग और तुलसी पत्ते उबालें। इस पानी को छानकर रात को सोते समय गुनगुना पिएँ। इसके लगातार सेवन से 7 दिनों के अंदर खाँसी पूरी तरह से समाप्त हो जाती है ।

    खांसी होने पर  मूंगफली,चटपटी व खट्टी चीजें, ठंडा पानी, दही, अचार, खट्टे फल, केला, कोल्ड ड्रिंक, इमली, तली-भुनी चीजों से परहेज़ रखाना चाहिए ।

पान का पत्ता और थोड़ी-सी अजवायन , चुटकी भर काला नमक व शहद मिलाकर लेना भी खांसी में लाभ देता है।

 बताशे में काली मिर्च डालकर चबाने से भी खांसी में बहुत शीघ्र कमी आती है।


☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner