Back Pain
*कमर दर्द*
कमर का दर्द किसी भी कारण से हो सकता है वजन उठाने से ग़लत तरीके से सोने से ऐसे ही छोटे-छोटे कारण से हो सकता है उपचार के कुछ घरेलू नुस्खे
2 ग्राम दालचीनी का पावडर एक चम्मच शहद में मिलाकर दिन में दो बार लेते रहने से कमरदर्द में आराम मलता है
नमक मिलें गरम पानी में भिगो कर तौलियों दर्द के स्थान भाप लेने से कमर दर्द में राहत मिलती है।
दर्द वाली जगह पर बर्फ़ का प्रयोग भी फायदेमंद है इससे भीतरी सूजन भी समाप्त होगी।
कुछ रोज बर्फ़ का उपयोग करने के बाद गरम सिकाई प्रारंभ कर देने के अनुकूल परिणाम आते हैं।
सरसों के 100 ग्राम तेल में लहसुन की तीन-चार कलियॉ व एक चम्मच अजवाइन डालकर (जब तक लहसुन की कलियाँ काली न हो जायें) गर्म कर लें फिर ठंडा कर इसकी पीठ—कमर में मालिश करें।
एरण्ड के बीज 5 ग्राम को, 200 ग्राम दूध में उबालकर, सुबह-शाम पीने से कमर दर्द से छुटकारा मिलता है
सुरंजन सीरी, असगंध, सौंठ को समान भाग लेकर चूर्ण बना लें। 3-3 ग्राम सुबह-शाम गर्म जल से सेवन करने से कमर दर्द से आराम मिलता है
आर्युवेदिक दर्द नाशक तैल की कमर में मालिस करने से कमर दर्द ठीक होता है
☯️
Comments
Post a Comment