Ubtan for Face

*उबटन चेहरे के लिए*



चेहरा देख कर लोग दिल का अनुमान लगाते हैं  हर किसी की इच्छा होती है उसका चेहरा चमके                      एक उबटन  जो आपके चेहरे के लिए वरदान से कम नहीं होगा   और अपने घर पर ही बना सकते हैं 
इस उबटन से चेहरे की ज्यादातर समस्याओ  जैसे -झाइयाँ ,कील, मुहांसे ,दाग धब्बे ,डार्क सर्किल ,पिगमेंटेशन आदि समस्या को को दूर करके  चेहरे पर रौनक ले आएगा और चेहरा चमकदार हो जाएगा 
 *करना ये है*

सफेद चंदन -10 ग्राम
मजीठ -10 ग्राम
लोध -10ग्राम
हल्दी- 10ग्राम
मुल्तानी मिट्टी- 10 ग्राम 

   सभी चीजों को मिलाकर पीस लें और
 कच्चे दूध में मिलाएं
इस उबटन को चेहरे पर लेप करें करें, सूखने के बाद धोलें, 
इसके नियमित प्रयोग से चेहरा  पर शानदार चमक आ जाएगी 


☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner