Some useful Experiment s
*कुछ उपयोगी प्रयोग*
अगर चक्कर आते हो तो
एक ग्लास पानी मे चार पाच मुनक्का और एक-दो काली मीर्च का पाउडर उबालकर ठंडा करके मरीज को पीलाए।
अगर हाई बीपी हो तो
पुदीना के पत्ते मरीज को खिलाकर पानी पीलाए।
बेल पत्र के सात आठ पत्ते सुबह चबा-चबाकर खाए और उपर से एक गिलास पानी पीए यह प्रयोग चालीस दिन करने से बिमारी जड से समाप्त हो जाएगी
हार्ट संबंधित तकलीफ मे मरीज को जमीन पर बैठकर अदरक खाने के लिए दे दिजिए।
अगर कमज़ोरी महसूस हो तो
एक दो खजूर, चार पांच मुनक्का दूध मे उबालकर ठंडा करके मरीज को पिलाए।
खजूर तीन-चार घंटे पानी मे भीगाकर रखे फिर पानी साथ उबाले।
☯️
Comments
Post a Comment