Platelets

*प्लेटलेट्स*



 प्लेटलेट्स  की कमी को अनदेखी नहीं करें ये  जानलेवा भी हो सकती है

 प्लेटलेट्स ब्लड की मदद से खून के थक्के बनते हैं. अगर ब्लड में इसकी मात्रा कम होने लगे, तो खून के थक्के बनने में परेशानी हो सकती है.
जिससे शरीर से खून काफी ज्यादा बाहर निकल सकता है, और ‌मरीज की जान जा सकती है.

 इसलिए प्लेटलेट्स की सही मात्रा शरीर में होनी जरूरी होती है. एक स्वस्थ व्यक्ति के खून में 1,50,000 से 4,50,000 प्रति माइक्रोलिटर होनी चाहिए. अगर यह संख्या इससे कम हो जाए तो खून बहने की समस्या हो सकती है. 

प्लेटलेट्स कम होने पर शरीर में कई तरह के संकेत दिखते हैं, जिसपर ध्यान देकर इलाज शुरू करा सकते हैं. 

*स्किन का रंग नीला नजर आना*

बिना किसी चोट के शरीर के किसी हिस्से पर नीले, बैंगनी या काले निशान दिखना प्लेटलेट्स की कमी का पहला और आम लक्षण हो सकता है.

 ये निशान खून के त्वचा के नीचे जमने से बनते हैं, जो दर्शाता है कि शरीर में खून जमाने की क्षमता कम हो रही है.

खून में प्लेटलेट्स कम होने पर स्किन पर छोटे-छोटे दाने नजर आते हैं. ये दाने आमतौर पर पैरों, टांगों या शरीर के निचले हिस्सों में दिखाई देते हैं. ये छोटे-छोटे लाल या जामुनी रंग के धब्बे होते हैं, जो त्वचा के नीचे सूक्ष्म रक्तस्राव के कारण बनते हैं. इन्हें अक्सर लोग चकत्ते या एलर्जी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं

 नाक से खून बहने लगे या ब्रश करते समय मसूड़ों से खून आ जाए, तो यह प्लेटलेट्स की कमी का संकेत है.

शरीर में प्लेटलेट्स  कम होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित होती है. इसका असर शरीर की ऊर्जा पर पड़ता है, जिससे व्यक्ति हर समय थका-थका महसूस करता है, चाहे उसने ज्यादा मेहनत न भी की हो. यह गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है.

अगर मल या मूत्र में खून दिखाई दे, तो मतलब है कि शरीर के अंदरुनी हिस्सों में भी रक्तस्राव हो रहा है.एसी स्थिती में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner