Itching

*खुजली,*



खुजली एक प्रकार का संक्रामक रोग है यह रोग अधिकतर हाथों और पैरों की उंगुलियों के जोड़ों में होता है।

खुजली दो प्रकार की होती है सूखी खुजली गीली खुजली 

 खुजली का रोग आरम्भिक अवस्था में  उस व्यक्ति की शरीर की त्वचा पर छोटे-छोटे दाने  निकलने लगते हैं।
इन दानों के कारण व्यक्ति की त्वचा पर बहुत अधिक जलन तथा खुजली होती है।

रोगी व्यक्ति फुंसियों को खुजलाने लगता है तो वे फूटती हैं और उनमें से तरल दूषित द्रव निकलता है।

खुजली होने का सबसे प्रमुख कारण शरीर में दूषित द्रव्य का जमा हो जाना है।

जब रक्त में दूषित द्रव्य मिल जाते हैं तो दूषित द्रव शरीर की त्वचा पर छोटे-छोटे दानों के रूप में निकलने लगते हैं।

शरीर की ठीक प्रकार से सफाई न करने के कारण भी खुजली हो जाती है।

पाचन तंत्र खराब होने के कारण भी खुजली रोग हो सकता है क्योंकि पाचनतंत्र सही से न काम करने के कारण शरीर के खून में दूषित द्रव्य फैलने लगते हैं जिसके कारण खुजली हो सकती है।

अधिक औषधियों का सेवन करने के कारण भी खुजली हो सकती है।

खुजली का उपचार करने के लिए कभी भी  पारा या गन्धक आदि विषैली औषधियों का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इनके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं

खुजली रोग का उपचार करने के लिए रोगी व्यक्ति को 2-3 दिनों तक फलों और साग, सब्जियों का रस पीकर उपवास रखना चाहिए।

उपवास रखने के समय रोगी व्यक्ति को गर्म पानी से एनिमा क्रिया करनी चाहिए ताकि पेट साफ हो सके। 

इसके बाद रोगी को कम से कम 7 दिनों तक फलों का रस तथा साग सब्जियों का सेवन करना चाहिए 

 रोगी व्यक्ति को सप्ताह में 1 बार भापस्नान और उसके बाद कटिस्नान  लेना चाहिये।

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner