Almond Oil
*बादाम तेल*
बादाम तेल से कब्ज दूर होती है और व शरीर को बलवान बनाता
सेहत के लिए आदर्श टॉनिक है बादाम तेल का
यह पेट की तकलीफों को दूर करता है व आंत की कैंसर में भी लाभदायक होता है।
बादाम तेल के नियमित सेवन से कोलेस्ट्रॉल कम होता है।
दिल की सेहत के लिए भी बादाम तेल अच्छा होता है।
बादाम मस्तिष्क और स्नायु प्रणालियों को पोषण देता है
यह बौद्धिक ऊर्जा बढ़ाने वाला, व आयु बढ़ाने वाला है
मीठे बादाम तेल के सेवन से माँसपेशियों में दर्द जैसी तकलीफ से तत्काल आराम मिलता है।
बादाम तेल का प्रयोग से त्वचा का रंग निखर कर बेजान त्वचा को रौनक प्रदान कर त्वचा की खोई नमी लौटाता है
शुद्ध बादाम तेल तनाव को दूर करता है।
दृष्टि पैनी करता है
और स्नायु के दर्द में राहत दिलाता है
बादाम तेल विटामिन डी से भरपूर होता है
बादाम तेल बच्चों की हड्डियों के लिए वरदान है
बादाम तेल बालों से रूसी दूर कर बालों की साज-सँभाल में भी करता
बादाम तेल में मौजूद विटामिन तथा खनिज पदार्थ बालों को चमकदार और सेहतमंद बनाते हैं।
बादाम तेल का उपयोग बाहर से किया जाए
या फिर इसको खाने में किया जाए
यह हर लिहाज से उपयोगी साबित होता है
हर रोज रात को एक पाव गुनगुने दूध मे एक चम्मच बादाम तेल मिलाकर सेवन करना लाभदायक होता है।
☯️
Comments
Post a Comment