WARTS
*मस्से*
त्वचा पर पेपीलोमा वायरस के कारण छोटे, खुरदुरे कठोर पिंड बन जाते हैं जिसे मस्सा कहते हैं।
कई बार बढ़ती उम्र के साथ कई जगह शरीर पर कई तरह के मस्से निकल आते हैं।
ये मस्से कई बार ऎसी जगह हो जाते हैं जिनसे परेशानिया आती है
इन अनचाहे मस्सो को आराम से हटाया जा सकता
*मस्सा दूर करने के घरेलू नुस्खे*
रूई में नींबू का रस निचोड़ें और इसे मस्से पर लगा दें।
कुछ देर बाद इसे पानी से धो लें
लगातार दो-तीन सप्ताह तक करने से मस्सा गल कर खत्म हो जाएगा
खट्टे सेब के जूस को लीजिए दिन में कम से कम तीन बार मस्से की जगह पर लगाइए।
इस जूस को नियमित रूप से लगाने पर मस्से धीरे-धीरे झड़ जाएगें
आलू को छीलकर काट लीजिए, उसके कटे हुए हिस्से को मस्सों पर रगडिए, ऎसा करने से कुछ दिनों में मस्से समाप्त हो जाते हैं।
प्याज के रस को नियमित रूप से लगाने से मस्से समाप्त होते हैं।
बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को रात में मस्सों लगाकर सो जाइए, ऎसा करने से मस्से धीरे-धीरे मस्से समाप्त हो जाते हैं।
. मस्से वाले हिस्से पर पाइनेपल के जूस में लगाईए इससे मस्से नष्ट करने वाले एंजाइम होते हैं
लहसुन की कली को काटकर मस्सों पर रगडिए, मस्से सूखकर झड़ जाएंगे।
☯️
Comments
Post a Comment