Hair Problems

*बालों की समस्याएं*


आज कल की जिंदगी में फैशन की अंधी दौड़ में बालों का ध्यान नहीं रखते और बालों की कई समस्या पैदा हो जाती है जिसमें बालों के झड़ने, रूसी (डैंड्रफ), और बालों की ग्रोथ आदि 

वैसे तो दानमैथी खाद्य पदार्थ है पर औषधि गुणों से भरपूर दानमैथी के और भी उपयोग है
  
      2 बड़े चम्मच दानामेथी 
4 टेबलस्पून दही
मेथी को रात भर पानी में भिगो दे
सुबह उसे पीसकर पेस्ट बना लें।
 इसमें दही मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें।

बालों की जड़ों में लगाएँ और 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें।
हल्के शैम्पू से धो लें।

बालों का असमय झड़ना रुक जाएगा
   
   2 टेबलस्पून दानामेथी पाउडर  
 3-4 टेबलस्पून नारियल तेल।
 दाना मेथी पाउडर ले
 इसे हल्के गर्म नारियल तेल में मिलाएं।
जड़ों में मालिश से लेकर पूरे बालों की मालिश करें

 1 घंटा रखें फिर शैम्पू से धो लें।
बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी


      2 टेबलस्पून दानामेथी पाउडर
  2 टेबलस्पून एलोवेरा जेल 

दानामेथी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाएं।
अच्छी तरह से बालों की जड़ों में लगाएँ 30 मिनट बाद धो लें।
बालों से रूसी और खुश्की दूर हो जाएगी

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner