Amrat Churan

*अमृत चूर्ण*


 इनऔषधियों का ये मिश्रण कई असाध्य रोगों  पर रामबाण है 
बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी

इन औषधियों की बहुत उपयोगी दवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

250 ग्राम मैथीदाना

100 ग्राम अजवाईन

50 ग्राम काली जीरी 

उपरोक्त तीनो चीजों को साफ-सुथरा करके हल्का-हल्का सेंकना तीनों को अच्छी तरह मिक्स करके  पावडर बनाकर कांच की शीशी या बरनी में भर लेवें

रात्रि को सोते समय एक चम्मच पावडर एक गिलास गुनगुना  पानी (हल्का गर्म) के साथ लेना है। गरम पानी के साथ ही लेना अत्यंत आवश्यक है लेने के बाद कुछ भी खाना पीना नहीं है। यह चूर्ण सभी उम्र के व्यक्ति ले सकतें है।

चूर्ण रोज-रोज लेने से शरीर के कोने-कोने में जमा पडी गंदगी (कचरा) मल और पेशाब दर्शाया बहार निकल जाएगी । पूरा फायदा तो 80-90 दिन में महसूस करेगें, जब फालतू चरबी गल जाएगी, नया शुद्ध खून का संचार होगा। चमड़ी की झुर्रियाॅ अपने आप दूर हो जाएगी। शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवाला व सुंदर बन जायेगा ।

 गठिया जैसा रोग भी दूर हो जायेगा।

हड्डियाँ मजबूत होगी।

आँखों रौशनी बढ़ेगी।

बालों का विकास होगा।

पुरानी कब्ज से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी

शरीर में खुन दौड़ने लगेगा।

कफ से मुक्ति।

हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी।

थकान नहीं रहेगी, 

स्मरण शक्ति बढ़ेगी।

स्त्री का शरीर शादी के बाद बेडोल की जगह सुंदर बनेगा।

कान का बहरापन दूर होगा।

भूतकाल में जो एलाॅपेथी दवा का साईड इफेक्ट से मुक्त होगें।

खून में सफाई और शुद्धता बढ़ेगी।

शरीर की सभी खून की नलिकाएं शुद्ध हो जाएगी।

दांत मजबूत बनेगा, इनेमल जींवत रहेगा।

शारीरिक कमजोरी दूर हो कर ताक़त बढ़ेगी।

डायबिटिज काबू में रहेगी, डायबिटीज की जो दवा लेते है वह चालू रखना है। इस चूर्ण का असर दो माह लेने के बाद से दिखने लगेगा।

जिंदगी निरोग,आनंददायक, चिंता रहित स्फूर्ति दायक और आयुष्यवर्धक बनेगी। 



☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner