Asafoetida

*हींग*


हींग जहां भोजन का स्वाद बढ़ाती है वहीं एक चमत्कारी औषधि भी है

दांतों में कीड़ा लग जाने पर रात्रि को दांत में हींग दबाकर सोएं। कीड़े अपने आप निकल जाएंगे। 

यदि शरीर के किसी हिस्से में कांटा चुभ गया हो तो उस स्थान पर हींग का घोल भर दें।  कांटा अपने आप निकल आएगा। 

हींग को दाद, खाज, खुजली व अन्य चर्म रोगों में इसको पानी में घिसकर उन स्थानों पर लगाने से लाभ होता है। 

 हींग का लेप बवासीर, में भी लाभप्रद है। 

 कब्जियत होने पर हींग के चूर्ण में थोड़ा सा मीठा सोड़ा मिलाकर रात्रि को फांक लें, सबेरे शौच साफ होगा। 

 पेट के दर्द, अफारे, ऐंठन आदि में अजवाइन और नमक के साथ हींग का सेवन लाभकारी होता है 

 हींग को पानी में घोलकर एनिमा लेने से पेट के कीड़े शीघ्र निकल आते हैं। 

जख्म यदि कुछ समय तक खुला रहे तो उसमें छोटे-छोटे रोगाणु पनप जाते हैं।
जख्म पर हींग का चूर्ण डालने से रोगाणु नष्ट हो जाते हैं। 

 हींग भोजन को पचाने में सहायक होती है।


☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner