Tooth Ache
*दांत का दर्द*
दांत का दर्द बहुत तकलीफ दायक होता है यह किसी भी कारण से हो सकता है दांत हिलना दांत में कुछ अटकना दांत सड़ना आदि
दांतों में दर्द के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनी सुविधा अनुसार प्रयोग कर सकते हैं
लहसुन को पीसकर दांतों पर लगाने से दर्द कम होता है।
नमक और पानी के घोल से कुल्ला करने से दर्द कम होता है।
अदरक का रस दांतों पर लगाने से दर्द कम होता है।
पुदीना की पत्तियों को चबाने से दर्द कम होता
है।
काली मिर्च को पीसकर दांतों पर लगाने से दर्द कम होता है।
हींग को पीसकर दांतों पर लगाने से दर्द कम होत है।
गर्म पानी से कुल्ला करने से दर्द कम हो सकता है।
यदि दांत में दर्द बहुत समय रहता है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें
☯️
Comments
Post a Comment