Stomach Problems
*पेट के रोग का रामबाण*
सौठ,छोटी
पीपल,हल्दी,दारुहल्दी,नागरमोथा,अतीस,बड़ा हरड़,बहेड़ा,आंवला,वायविडंग, सेंधानमक,चित्रकमूल, सौठ,काली मिर्च, पीपल,दालचीनी ,छोटी इलायची,तेजपात ये सभी सामान मात्रा में व सौंठ दुगनी मात्रा में लेकर चुर्ण बना लीजिये।
इस चूर्ण को गाय का घी और गुड़ के साथ 5-5 ग्राम की गोलियां बना कर कांच की बरनी में रख लिजिए।
सेवन विधी-1-1 गोली सुबह -शाम पानी से लीजिये
लाभ-ग्रहणी रोगजिसमे पेट एक बार मे साफ नही होता है बवासीर,भंगदर,भोजन के प्रति अरूचि,गुल्म,प्रमेह,पेट दर्द,पथरी, पेट मे कीड़ा,खून की कमी इन सबको ये दवा नष्ट करती है।
वीर्य और ताकत को बढ़ाती है।
शरीर को दिखने में सुंदर बनाता है
ये त्वचा रोग और चक्कर आने में भी लाभ करती है।
इस गोली को धैर्य पूर्वक लगातर कुछ दिनों तक सेवन करना चाहिए।जो उपरोक्त रोगों से पीड़ित है
☯️
Comments
Post a Comment