Some Useful Things
*कुछ काम की बातें*
परिवार में छोटी मोटी बिमारियां चलती रहती है इन से छुटकारा पाने के लिए कुछ काम की बातें
मुँह में छाले होने पर जायफल के काढ़े से गरारे करें
. बिस्तर पर पेशाब अजवाइन सोते समय पानी से ले!
पित्त उछलने पर हींग को घी में मिलाकर लगाए
. हिचकी आने पर अदरक चूसे
कब्ज होने पर - हरड़ दूध के साथ ले !
चक्कर आने पर सौंफ और चीनी मिलाकर खाए !
मिट्टी खाने की आदत अजवाइन का चूर्ण रात को ले !
पेशाब में जलन - छोटी इलायची का चूर्ण पानी से ले !
उल्टी होने पर लौंग को पानी में उबालकर पिए!
जलने पर दानामैथी को पीसकर लेप
दस्ते लगने पर दही चावल खाएं
दांत में दर्द हो तो अदरक का रस लगाएं
पेट में दर्द हो तो नमक और अजवायन साथ मिलकर ले
☯️
Comments
Post a Comment