Kidney &GallBladder Stones

*गुर्दे और पित्ताशय की पथरी*

मुख्यत दो प्रकार की पत्थरी होती है। 

गुर्दे में और पित्ताशय यानि गाल ब्लैडर में
गुर्दे की पथरी उतनी तकलीफदेह नही जितनी पित्ताशय की होती है

कौड़ी जिसके एक तरफ का रंग पीला हो। 

कौड़ी आधी पीली आधी सफेद होती है। वैसे तो अधिकतर कौड़ियाँ सफेद रंग की होती है लेकिन हमे पीली सफेद ही लेनी है।

अब सुबह के वक़्त चीनी मिट्टी के बर्तन में सात कौड़ियों को गर्म जल से धो कर रखे, फिर उपर से दो नीबुओं का रस निचोड़ दीजिये और सुरक्षित रख दीजिये। दुसरे दिन सुबह इस रस को छान कर पीना है |

और उन कौड़ियों पर दुबारा यही क्रिया दोहरानी है।ऐसा तब तक करना है जब तक यह कौड़ी पूरी घुल न जाए। पूरा लाभ होगा।

कुछ पथरी शेष रह जाये तो एक माह के बाद यह क्रिया फिर से दोहराई जा सकती है नई कौड़ियों के साथ

*परहेज*

खटाई तली हुई चीजें बैगन, भिन्डी, पालक, टमाटर, मैदा, तेज मसालायुक्त और बेकरी उत्पादों का परहेज करना है।


☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner