Herbal Toffee
*हर्बल टाफी*
बच्चे से लेकर युवा वृद्ध पुरुष एवम स्त्री सभी के लिए बहुत उपयोगी हर्बल टॉफ़ी
*सामग्री*
छोटी सौंफ - 05 ग्राम
आमला चूर्ण - 05 ग्राम
सफ़ेदमिर्च - 05 ग्राम
दालचीनी - 10 ग्राम
मिश्री - 25 ग्राम
काला नमक- 15 ग्राम
पकी इमली
का गूदा- 25 ग्राम
सफ़ेद जीरा- 50 ग्राम
नींबू रस-आवश्यक्तानसार
मिश्री- कोटिंग हेतु
अलग से आवश्यकतानुसार लें।
सभी सामग्री अलग अलग खूब महीन पीस लेंऔर ठीक से मिलाये।
इसमें इतना नीबू का रस डालें की सारी सामानंकी गोली बनाने में आसानी हो,
चने के बराबर की गोलियां बनाकर मिश्री चूर्ण ऊपर से बुरक कर कोटिंग कर ले
हवाबंद स्टील या कांच के बर्तन में रख लें।
2 से 10 गोली दिन भर में चूसें।
जिन को टॉफियां खाने की आदत है उन्हें दें।
जिन्हें अग्निमांद्य गैस अपच या कब्ज़ की शिकायत हो उनके लिए उत्तम औषधि है।
वृद्धजनों का मुँह बार बार सूख जाता है कुछ चटपटा खाने की इच्छा करती है उन्हें भी इसका सेवन करना चाहिये।
गुटखा तम्बाकू छोड़ना चाहते हैं उनके लिए भी अच्छा विकल्प है यह हर्बल गोली।
गर्भिणी स्त्री को भी चटपटा/खट्टा खाने की इच्छा रहती है उनके लिए भे उपयोगी है।
आप पसंद स्वाद आदि के आधार पर सामग्रियों की मात्रा में परिवर्तन कर सकते हैं ,
चाहे तो हींग मुनक्का आदि भी मिला सकते हैं.
☯️
Comments
Post a Comment