Cough
*खांसी*
हरड़
,बहेड़ा ,
आँवला,
काली मिर्च
सौंठ,
पीपल,
काकड़ासिंगी
, तुलसी पत्ता
हल्दी,
सभी 20-20 ग्राम को कुट पिस कर पाउडर करले,
काँच की या चीनी मिट्टी की शीशी में रख लें।
खाने की विधि आधा आधा चम्मच चूर्ण दिन में तीन- चार बार जल से लें ।
कैसी भी खासी हो जड
से समाप्त कर देती है बहुत लाभकारी दवा है
☯️
Comments
Post a Comment