Blockage
*ब्लाकेज*
शरीर में कहीं पर भी ब्लोकेज हो गया तो ये प्रयोग करें
शरीर की नसों की सारी ब्लोकेज कुछ ही दिनों में खुल जाती है। और हार्टअटैक नहीं होगा।
अर्जुन छाल 250 ग्राम
दालचीनी 100 ग्राम
मैथी दाना 100 ग्राम
तीनों चीजों को बारीक कुटपीसकर पाउडर बना लें।
और एक चम्मच पाउडर को सुबह में एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें। शाम को खाना खाने के बाद उस पानी को अच्छी तरह से उबाल कर छान कर पीएं । आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपका कोलेस्ट्रॉल,बी पी ,शुगर, यूरिक एसिड, मोटापा, खराटे लेना,और ह्रदय सम्बन्धी दिक्कतें बिल्कुल सही हो जाएगी। और ये नुस्खा कम से कम दो-तीन महीने लगातार करें।
☯️
Comments
Post a Comment