Bhang ka Nasha

*भाग का नशा*

शिव रात्रि व होली आ रही है इस अवसर पर कुछ लोग भांग का सेवन करते हैं कुछ को नशा ज्यादा हो जाता है

भांग का नशा उतारने के लिए कुछ घरेलू उपाय।*

*खाएं खट्टी चीजें*

*खट्टी चीजें खाने से नशा जल्द ही उतर जाता है। इसलिए आप नशा चढ़ने पर खट्टी चीजों का सेवन कर लें। आप चाहे तो नींबू पानी पी सकते हैं पर इसमें चीनी नहीं डालें

 छाछ, दही, इमली का पानी पी सकते हैं। इन चीजों को खाने से भांग का नशा उतर जाएगा।

*हल्का गर्म पानी पीएं*

*भांग पीने पर अगर नशा चढ़ जाए तो सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके कान में डाल दें। कान में ये तेल डालने से नशा उतर जाएगा और आराम मिल जाएगा

 दो तीन चम्मच देसी घी के गर्म करके पी लें। दिन में दो बार इसे पी लें। आपको आराम पहुंचेगा और नशा उतर जाएगा। बस इस बात का ध्यान रखें की आप केवल शुद्ध घी का ही सेवन करें।*

*अरहर की कच्ची दाल को पीसकर उसका पानी निकाल लें। फिर इस पानी को पी लें। ये पानी पीने से भी नशा उतरने लग जाता है और आराम मिल जाता है।

*भुने हुए चने खाने से भी भांग का नशा उतने लग जाता है।
  संतरे का सेवन भी कर सकते हैं। संतरे को खाने से भी आराम मिलता है और नशा खत्म हो जाता है।

भुनी हुई अदरक चूसने से भांग का नशा कम हो जाता है
  अदरक का रस निकाल कर पी  सकते हैं इसके अलावा अदरक की चाय भी पी सकते हैं।*


☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner