Urine & Swelling
*पेशाब और सूजन*
पेशाब ना उतरे तो कई रोग हो सकते है,
जैसे
किडनी के रोग, सूजन इत्यादी
इन सब का घरेलू उपचार
बार बार पेशाब आता हो तो 2 ग्राम अजवायन को 2 ग्राम गुड के साथ कूट पीसकर 4 गोलियां बना लो, और हर 3 घंटे के बाद 1 गोली सादा पानी के साथ लें. फायदा होगा
बच्चे रात को बिस्तर में ही पेशाब कर देते हैं
उनको आधा ग्राम अजवायन सादा पानी के साथ दीजये राहत मिलेगी
आधा चम्मच अजवायन के चूर्ण को सुबह शाम गर्म दूध के साथ लेने से किडनी में हर प्रकार के दर्द में लाभ होता है.
आधा से एक चम्मच अजवायन को गर्म पानी के साथ लेने से हर प्रकार की मूत्र की रुकावट दूर होती है.
अगर मूत्र ना आने से सूजन हो गयी हो तो दो चम्मच अजवायन को पीसकर लेप बनाकर पेडू पर लगाने से अफारा मिट जाएगा सूजन कम हो कर खुलकर पेशाब आएगा
.रात में 1 चम्मच सूखा धनिया एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें और सुबह पानी को आधा रहने तक धीमी आंच पर उबाल कर छान कर पी लें.
इस से मूत्र की रुकावट खुलती है
*सावधानी*
ध्यान रहे ये प्रयोग वो लोग ना करें जिनको प्रोस्टेट हो या जिनके अन्डकोशों में सूजन हो, क्यूंकि पेशाब को अगर निकलने का रास्ता नहीं मिलेगा तो स्थिति गंभीर हो सकती है
अजवायन और धनिये का की प्रकृति ठंडी होती है अतः सावधानी से उपयोग में ले ज्यादा बार उपयोग में लेना नुकसानदायक हो सकता है
दमे की बीमारी हो तो उसमे नुकसान हो सकता है, ऐसे में इसके दुष्प्रभाव कम करने के लिए आप शहद और दालचीनी का प्रयोग कर सकते हैं
☯️
Comments
Post a Comment