ToothAche

*दांत का दर्द*


दांत का दर्द किसी भी कारण से हो सकता है चाहे दांत हिल रहा हो दांत में कोई चीज फंस गई हो या अन्य कोई करण
छुटकारा पाने के लिए
कुछ घरेलू उपाय

फिटकरी को तवे या लोहे की कड़ाही में पानी के साथ आग पर रखें। 

जब पानी जल जाए और फिटकरी फूल जाए तो तवे को आग पर से उतारकर फिटकरी को पीसकर बारीक चूर्ण बना लें।

 जितना फिटकरी का पावडर बने उसका 1/4 भाग पिसी हल्दी उसमें मिला कर दाँत के दर्द वाले स्थान पर या सुराख के भीतर यह मिश्रण भर दें।

नीम के पत्तों की राख में कोयले का चूरा तथा कपूर मिलाकर रोज रात को सोने से पहले लगाकर मंजन करें  पायरिया में लाभ होता है।

10 ग्राम बायविडंग और 10 ग्राम सफेद फिटकरी थोड़ी कूटकर तीन किलो पानी में उबालें। 

एक किलो बचा रहने पर छानकर बोतल में भरकर रख लें। 

तेज दर्द में दिन में 2-3 बार इस पानी से कुल्ला करने से दो दिन में ही आराम आ जाता है। 
कुछ अधिक दिन कुल्ला करने से दाँत पत्थर की तरह मजबूत हो जाते हैं।

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner