Mouth Ulcers
*मुंह के छाले*
मुंह में छाले अक्सर कब्जी के कारण होते हैं तो उसका इलाज करें अन्य कारण से होने वाले छालों के लिए
पान में उपयोग किया जाने वाला कोरा कत्था लगाने से छाले में आराम मिलता है।
सुहागा एवं शहद मिलाकर छालों पर लगाने से आराम आता है
मुलहठी का चूर्ण या लकडी चबाने से छालों में लाभ होता है।
मुँह के छालों में त्रिफला की राख शहद में मिलाकर लगायें।
थूक से मुँह भर जाने पर उससे ही कुल्ला करने से छालों से छुटकारा मिलता
है
☯️
Comments
Post a Comment