Face Glow
*चेहरे पर निखार*
2चम्मच अनार के रस में चुटकी भर हल्दी व थोड़ी-सी मलाई मिलाकर एकसा करके चेहरे पर लगाएं 15-20 मिनट पश्चात साफ पानी से चेहरा धो लें। चेहरा दमकने लगेगा।
नीबू व आलूबुखारे का रस उबले आलू में मिलाकर चेहरे पर लगाएं त्वचा साफ व कोमल हो जाएगी
सेब के रस में थोड़ा-सा बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां व झाइयां दूर हो कर चेहरा चमकने लगेगा
आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए कच्चे आलू की फांकें रगडे
गुलाब के फूल की पंखुडिय़ों को पीसकर लेप को ग्लिसरीन में मिलाकर चेहरे पर लगाएं चेहरा चमकने लगेगा
माल्टा के रस में शहद व मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार बनी रहेगी।
लाल टमाटर व नीबू के रस में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा की खुश्की दूर हो कर चेहरे पर लुनाई आ जाएगी
नाशपाती के गूदे को दूध में घोलकर, चेहरे पर लगाकर रूई से रगड़ें, फिर गुनगुने पानी से धो लें, चेहरा खिल उठेगा।
रात्रि में सोने से पूर्व एक छोटे चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी फेंटें, इसे हाथों पर मलें, हाथों का रंग रूप निखरने लगेगा।
ताजा लाल गुलाब का रस होंठों मलने से होंठ फटते नहीं है व गुलाबी रहते हैं
खट्टे फलों के गूदे हाथ-पैरों पर उबटन की तरह लगाए, सूखने पर हाथ पैर धोलें, हाथ पैरों का सौन्दर्य खिल उठेगा।
☯️
Comments
Post a Comment