Bladder Diseases
*मूत्राशय के रोग*
..
*किसी व्यक्ति काे चाहे वो बूढ़ा हो या बच्चा, बार बार पेशाब लगती हाे, जलन हाेती हाे, दर्द हाेता हाे ताे ऐसे रोगियों के लिए*
जीरा और मिश्री आधा आधा चम्मच लेकर दाेनाे काे पीसकर ठंडे पानी के सेवन करने से रुका हुआ मूत्र खुलकर हाेता है,
दिन में 3 बार ले
*मूत्र बाहर न निकलता हाे, रुक गया हाे अरंड का तेल 40ml एक ग्लास गरम पानी के साथ पिले। इस से मूत्र खुलकर आयेगा*
देसी बेर के पत्ते पीसकर पेडू पर लगाने से पेशाब की जलन ठीक हाे जाती है।
*गन्ने काे चूसने से या गन्ने का रस पीने से पेशाब की जलन रुक जाती है*
केले के छाल का रस 40ml और 20 ग्राम देसी घी काे मिलाकर पीने से बंद हुवा पेशाब खुल जाता है।
*बच्चा बिस्तर गीला करता है तो*
*सूखा आंवला, काला जीरा दाेनाे काे समान मात्रा मे लेकर कूट पीस कर रख लें और राेज सुबह शाम 3 ग्राम की मात्रा शहद के साथ बच्चाे काे चटाने से बिस्तर पे पेशाब नही करेंगे।*
☯️
Comments
Post a Comment