Throat Infection

*गले का इंफेक्शन*


मौसम के बदलाव के साथ गले का इंफेक्शन भी बढरहा है  इसे हिंदी में गलसुआ भी कहते हैं
 
 गलसुआ होने पर गरम पानी और नमक की सिकाई करना फायदेमंद होता है। इसके अलावा गरम पानी में नमक डालकर गरारे करने से भी लाभ होता है।

दानामेथी को पीसकर पाउडर बना लें और इसका लेप बनाकर गलसुए वाली जगह पर लगाएं। 
इसमें एक चुटकी नमक डालकर इसे बेहद हल्का गुनगुना करके लगाने से ज्यादा फायदा होगा।

  चावल के गुनगुने मांड में एक चुटकी नमक डालकर इसका सेवन करना फायदेमंद होता है। इससे शरीर को पोषण भी मिलेगा, पेट भी भरेगा और गलसुआ में भी लाभ होगा।

 ताजे अदरक को टुकड़ों में काट कर काले नमक में लपेटकर चूसें।  चूसने पर लाभ होता है।

नमक को गरम तवे पर हल्का सेंक कर गले की सिकाई करें, इससे सूजन
उतरेगी और दर्द भी कम होगा।

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner