Numbñess in Hand and Feet

*हाथ-पैर सुन्न होना*


एक उम्र के बाद शरीर में रक्त संचार धीमा हो जाता है जिससे हाथ पैर सुन्न होने लगते हैं 
इससे बचने केलिए
रात में खाना खाने के आधे घंटे बाद  हल्दी दूध पीनेवाले को पैर में झनझनाहट होना पैर दर्द करना में बहुत आराम मिलता है 

सुबह सुबह घूमने से
 आराम आएगा

1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर का सेवन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होने लगेगा और हाथ-पैर सुन्न होने की समस्या से आराम मिलेगा।

1 चम्मच सोंठ पाउडर और 4-5 लहसुन की कलियों को पीसकर लेप बनाये। इस लेप को सुन्न होने वाले अंगों पर लगाएं.आ्राम मिलेगा...

3-4 पीपल की कोपलों और सरसों के तेल में उबालेंऔर इस तेल को छानकर सुन्न हुए हाथ या पैर पर लगाएं। यह सुन्न अंग के लिए लाभदायक होगा

2 ग्राम जायफल का चूर्ण और 50 ग्राम नारियल के तेल को साथ में मिलाएं। इसे सुन्न हाथ या पैर पर लगाने से आराम मिलेगा

2-4 तुलसी की बूंदों और 1 चम्मच सरसों के तेल को साथ में मिलाएं और सुन्न हाथ-पैर पर लगाकर मालिश करें। इससे आराम मिलेगा

देसी घी स्वाभाव में गर्म होता है। सुन्न पड़े अंग यानी हाथ या पैर पर देसी घी की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन सही से होने लगता है और यह जल्द आराम दिलाता है।

यह मैसेज अगर आप को अच्छा लगे तो इसे आगे भेजें हो सकता है किसी को फायदा हो जाए
☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner