Milk and Basil

*तुलसी और दूध*




 दूध में जब तुलसी की पतियाँ  डाल कर उबाली जाती है  तो इलाज नही होता है ऐसे महसूस होता है जैसे कोई चमत्कार  हुआ हो

तुलसी एक ऐसा वरदान है जो कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकती है।

 सर्दी जुकाम हो या सिरदर्द तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलता है। लेकिन तुलसी को अगर दूध के साथ तीन चार पत्ती मिला लिया जाये तो ये कई बीमारियों के लिए रामबाण साबित होती है।

यदि किडनी में पथरी की  हो गई हो  इसका पता चलते ही  तुलसी वाला दूध  सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में किडनी की पथरी गलकर निकल जाएगी।

 दिल से सबंधित कोई बीमारी है या हार्ट अटैक पड़ा हो तो आप तुलसी वाला दूध रोगी को सुबह के समय खाली पेट पिलाएं। इससे दिल से संबंधित कई रोग में आराम मिलेगा

 दमा।रोग में इंसान को सांस लेने में बड़ी परेशानी आती है। विषेशकर जब मौसम में बदलाव आता है। इससे बचने के लिए दूध और तुलसी का सेवन नियमित  करें इस  से सांस से संबंधित अन्य रोग भी ठीक हो जाएगें।

एंटीबायोटिक गुणों की वजह से तुलसी कैंसर से लड़ने में सक्षम होती है। दूध में भी कई तरह के गुण होते हैं जब दोनों आपस में मिलते हैं तो इसका प्रभाव बेहद प्रभावशाली और रोग नाशक हो जाता है

 यदि आप दूध में तुलसी मिलाकर सुबह खाली पेट इसका सेवन करते हो तो आपको फ्लू से जल्दी से आराम मिल जाएगा।

सिर में दर्द होना आम बात है। लेकिन जब यह माइग्रेन का रूप ले लेती है तब सिर का दर्द भयंकर हो जाता है। ऐसे में सुबह के समय तुलसी के पत्तों को दूध में डालकर पीना चाहिए। यह माइग्रेन और सिर के सामान्य दर्द को भी ठीक कर देती है।

 आपको स्वस्थ संबंधित यह पोस्ट अच्छी लगती है तो आप इसे अपने प्रियजनों को भी पोस्ट  करे ताकि ओर लोगो को भी फायदा पहुच सके

☯️

Comments

Popular posts from this blog

Jeera

URINE Problem

Late Night Dinner