Dry Cough
*सूखी खांसी*
खांसी एक ऐसी बिमारी है जो रोगी को चैन से नहीं बैठने नहीं देती कुछ घरेलू उपाय इससे छुटकारा पाने के लिए
सेंधा नमक की छोटी-सी डली को आग पर रखकर गर्म करें और एक कटोरी पानी में डालकर बुझा लें। ऐसा चार/पांच बार करके यह पानी पी लें। सुबह शाम
तुलसी, काली मिर्च व अदरक से बना काढ़ा पीएं।
आधा चम्मच अदरक का रस शहद में मिलाकर लें
जब खांसी आए तब मुलठी की डंडी लेकर धीरे-धीरे चूसें।
नमक के गुनगुने पानी से गरारे करें
रात में सोते समय गर्म दूध या चाय के साथ चुटकी भर हल्दी पाउडर फांक लें। आराम मिलेगा
☯️
Comments
Post a Comment