Peepal Leaves
*पीपल के पत्ते*
पीपल भारतीय समाज में एक पुज्यनीय पेड़ है यह जीवनदायिनी आक्सीजन देता है वह इसका हर एक अंग याने तना छाल पत्ते औषधीय उपयोग में आते हैं
पीपल के पत्तो पर भोजन करने से लीवर ठीक होजाता है
पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच पावडर गुड़ मे मिलाकर सुबह दोपहर शाम खाने से दमा ठीक हो जाता है
पीलिया के रोगी को पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे घोलकर पिलाये, 1-2 बार मे ही पीलिया में आराम देना शुरू कर देता है
पीपल की छाल को साफ पानी में घिसकर घाव पर लगाने से घाव भरना चालू हो जाता है
पीपल की छाल को बूरा (चीनी ) मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसे, नशा छूडाने में यह रामबाण है
पीपल के पत्तों का काढ़ा फेफड़ो, दिल, अमाशय और लीवर के सभी रोग ठीक कर देता है इतना ही नहीं यह काढा
किडनी के रोग ठीक कर देता है व पथरी को तोड़कर बाहर निकाल देता है
☯️
Comments
Post a Comment