Mucus in Throat
*गले में जमा बलगम*
बदलते मौसम में छोटी मोटी बिमारियों व गले में जमा बलगम से छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
सर्दी, जुखाम, वायरल बुखार, इन्फेक्शन और ठंड लगने के कारण अक्सर गले में अथवा छाती में कफ का जमने की शिकायत होने लगती है। नीचे दिए हुए नुस्खे अपनाए और रोग से छुटकारा पाएं
गले की बलगम होने पर दो कप पानी में 30 काली मिर्च पीस कर उबालें,
जब पानी एक चौथाई रह जाये
तब इसे छान कर
इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर सुबह शाम इसका सेवन करे।
कफ वाली खांसी और कफ दोनों से छुटकारा मिलेगा
लहसुन खान वाले लहसुन का उपयोग करें इस से गले में जमा कफ बाहर निकलेगा व टी. बी. के रोग में भी आराम मिलेगा
छिली हुई अदरक का छोटा टुकड़ा मुंह में रख कर चूसने से कफ आसानी से बाहर निकल जाता है।
बच्चे की छाती में जमा कफ निकालने के लिए गाय का घी बच्चे की छाती पर मले। जमा हुआ बलगम बाहर निकल जाएगा
एक चम्मच शहद और 2 चम्मच निम्बू का रस हल्के गुनगुने पानी में मिला कर
पीए गला साफ़ होगा वह बलगम बाहर निकल कर गले को आराम मिलेगा।*
जो शहद नहीं खाते वे शहद की जगह शक्कर काम ले सकते हैं
Comments
Post a Comment