Digestive Power
*हाजमे का चूर्ण*
ऐसे लोग जिन्हें भूख नहीं लगती खाना हजम नहीं होता
थोड़ा सा खाना खाकर ही खाने की इच्छा मर जाती है लेकिन पेट नहीं भरता
सुबह नाश्ता करलें तो दोपहर तक खाने की इच्छा नहीं होती ऐसे
परेशान लोग यह नुस्खा बना लें आराम मिलेगा
आवश्यक सामग्री सभी वस्तुओं को बराबर मात्रा में लेकर बनाए
नोशादर ठीकरी(पापड़ा नोशादर)- 25 ग्राम
सौंफ -25 ग्राम
काला नमक -25 ग्राम
सोंठ -25 ग्राम
काली मिर्च -25 ग्राम
सूखा पुदीना- 25 ग्राम
इलाइची दाना -25 ग्राम
दालचीनी- 25 ग्राम
टंकण भस्म (फुलाया हुआ सुहागा)-25 ग्राम
सभी चीज़ें साफ करके अच्छी तरह सुखा कर
पीसकर पाउडर बना लें।
सेवन विधि
आधा ग्राम की मात्रा में
सुबह दोपहर शाम खाना खाने के 30 मिनट बाद ताजे पानी से सेवन करें
एक बात का ध्यान रखें अगर मुंह से पानी आता है तो पेट में कीड़े होने की संभावना है इसलिए
साथ पेट के कीड़ों का इलाज भी करें।
यह दवा खासतौर पर भूख लगने के लिए है।
आप यह दवा साफ सुथरी जड़ी बूटियां लेकर बनायें शर्तिया लाभ होगा और आप खुलकर भोजन का आनंद लेंगे
☯️
Comments
Post a Comment