Black Seed Oil
*कलौंजी का तेल*
Black Seeds
हमरे रसोई के सारे मसाले केवल स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं है ये सब के सब औषधीयां है स्वाद के साथ साथ सेहत का भी ख्याल रखते हैं
कलौंजी सिर्फ आचार और सब्जियों में ही इस्तेमाल नहीं होती
आयुर्वेद की मानें तो कलौंजी मौत को छोड़कर हर रोग की दवा है
इम्युनिटी बढ़ाने और डायबिटीज के मरीजों के लिए रोजाना एक चम्मच कलौंजी के तेल का सेवन करना अमृत पान करने के बराबर है
कलौंजी में एंटाएसिडिक और एंटीबैक्टियल गुण होता है। डायबिटीज के मरीज अगर कलौंजी तेल का सेवन करें तो ये ब्लड शुगर को बढ़ने से रोकने में मदद करेगी। इसके अलावा ये पेट की समस्याओं को कम करेगी और लिवर और पैनक्रियाज के दबाव को कम करेगी।
डायबिटीज के मरीज जिनमें फास्टिंग ब्लड ग्लूकोज लेवल ज्यादा रहता है सुबह खाली पेट आधा चम्मच कलोंजी तेल बगैर दूध की चाय के साथ ले और इसी प्रकार उन्हें रात में सोते समय कलौंजी के तेल का सेवन करना चाहिए।
एक चम्मच कलौंजी का तेल आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकता है।
जो लोग हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं, वह एक चम्मच कलौंजी के तेल को गर्म पानी के साथ पी सकते हैं।
कलौंजी दिल के लिए काफी असरदार होती है। यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करके दिल को स्वस्थ रखती है। अच्छे परिणाम के लिए नियमित रूप से दूध के साथ कलौंजी के तेल का सेवन करना चाहिए।
कलौंजी के तेल को शहद के साथ मिला कर पीने से बुद्धि तेज होती है। मस्तिष्क के बेहतर कार्य के लिए इसे रोजाना खाली पेट सेवन करें।
कलौंजी न्यूरोपैथी और अल्जाइमर रोग जैसी बीमारियों से ही नहीं बचाता है बल्कि ब्रेन को हेल्दी रखने में भी मदद करता है।
कलौंजी का तेल झड़ते और सफेद होते बालों को रोकने के लिए लगाएं।
किसी भी प्रकार के दर्द के लिए कलौंजी के तेल की मालिश करें आराम मिलेग
सुबह खाली पेट एक कप में आधा से एक चम्मच शरीर की क्षमता के अनुसार गर्म पानी से और इसी प्रकार रात्रि को सोते समय सेवन करे परिणाम देख कर आप चकित रह जाएंगे
शुगर से पीड़ित जन एक बार कलौंजी का तेल लेकर देखें शुगर को भूल जाएंगे
☯️
Comments
Post a Comment